Dec 1, 2023, 06:03 PM IST

रोजाना 2000 KM दूर फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये लड़की

Rahish Khan

दफ्तर जाने के लिए आमतौर पर लोग बस, ट्रेन, मेट्रो या खुद के व्हीकल का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन कभी आपने हवाई जहाज से दफ्तर जाने के बारे में सुना या देखा है. अगर नहीं सुना तो कोई नहीं आज हम आपको बता रहे हैं.

अमेरिका के साउथ कैरोलिना (South Carolina) में रहने वाली 22 साल की Sophia Celentano फ्लाइट से ऑफिस जाती हैं.

वह दफ्तर के पास किराए का घर लेने की बजाय फ्लाइट से सफर करती है.

सोफिया सेलेन्टानो का दफ्तर न्यूजर्सी में है. वह साउथ कैरोलिना से न्यूजर्सी फ्लाइट से जाती है.

सोफिया न्यूजर्सी में स्थित एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रही है. लेकिन वहां इतना महंगा किराया होने की वजह से उसने साउथ कैरोलिना से रोजाना आना-जाना बेहतर समझा.

सोफिया ने टिकटॉक पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. उसने बताया कि वह न्यूजर्सी में एक एड कंपनी में 10 सप्ताह की हाइब्रिड इंटर्नशिप कर रही है.

उसने बताया कि न्यूजर्सी में किराए पर मकान बहुत महंगे हैं. ऊपर से खाने-पीने का खर्चा भी. इसका हिसाब जोड़ा गया तो फ्लाइट से जाने के खर्चे के बराबर बैठ रहा है.

सोफिया ने कहा कि इसलिए मैंने फ्लाइट से दफ्तर जाना बेहतर समझा. वीडियो में उसने कहा मेरी 9 टू 5 नौकरी से पहले 4 टू 9 में आपका स्वागत है.