Sep 22, 2023, 01:19 PM IST

4 देश और 4000 KM साइकिल चलाकर यूनिवर्सिटी पहुंचा छात्र

DNA WEB DESK

अगर किसी बच्चे में पढ़ने का जूनून है तो वह हर चुनौती को पार कर सकता है.

यह साबित पश्चिम अफ्रीका के देश गिनी (Guinea) के छात्र मामादौ सफायू बैरी (Mamadou Safayou Barry) ने साबित किया है.

बैरी साइकिल से 4 देशों को पार करते हुए अल-अजहर अल-शरीफ (Al-Azhar Al-Sharif) यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए Egypt पहुंचा.

छात्र ने इस दौरान 4000 किलोमीटर साइकिल चलाई. यूनिवर्सिटी ने छात्र को इस कारनामे के लिए स्कॉलरशिप पेशकश की है.

बैरी ने यह सफर 4 महीने में पूरा किया है. वह पूरे रास्ते साइकिल चलाकर आए. छात्र ने बताया कि वह रोजाना कई घंटे तक साइकिल चलाता था.

बैरी ने कहा कि वह अल-अजहर में पढ़ाई करके अपने सपने को पूरा करना चाहता. इसलिए वह मिस्र आकर बहुत खुश है.

छात्र बैरी के इस कारनामे की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. यह दुनिया की सबसे बड़ी इस्लामिक यूनविर्सिटी है.