Dec 18, 2023, 11:44 PM IST

40 कारीगरों ने 5000 डायमंड का बनाया राम मंदिर का नेकलेस

Rahish Khan

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. इसको लेकर लोगों ने अभी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इस बीच गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने डायमंड और चांदी से राम मंदिर थीम पर एक नेकलेस तैयार किया है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कारोबारी ने इसे बनाने के लिए 5000 अमेरिकी हीरों और 2 किलो चांदी का इस्तेमाल किया है.

इसे बनाने के लिए 40 कारीगरों को लगाया गया था, जिन्होंने 35 दिन में इस नेकलेस को तैयार किया.

इस नेकलेस को राम मंदिर की थीम पर बनाया गया है. जिसमें भगवान राम के साथ लक्ष्मण और सीता की मूर्ति बनाई गई हैं.

हीरा कारोबारी ने इन तीनों मूर्तियों के साथ भगवान हनुमान की मूर्ति भी लगवा दी है.

इन चार मूर्तियां के साथ ही राम मंदिर थीम के नेकलेस के आसपास बारहसिंघा की आकृति भी बनाई गई है.

अयोध्या में राम मंदिर का काम बहुत तेजी से हो रहा है. अगले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में एक भव्य आयोजन होगा.