May 12, 2023, 04:07 PM IST

Viral: कोयंबटूर में मिला White Cobra, क्या है इस जानलेवा जीव के रंग बदलने का विज्ञान

DNA WEB DESK

तमिलनाडु के कोयंबटूर में करीब 5 फुट लंबा अद्भुत दुर्लभ सफेद कोबरा नाग पकड़ा गया है.

यह सफेद कोबरा कोयंबटूर के कुरीची में 3 मई को बारिश के बाद एक घर के आंगन में निकला था.

वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन ट्रस्ट के वॉलंटियर ने रेस्क्यू कर इसे अनाकट्टी के जंगल में छोड़ दिया है.

अमूमन काले-भूरे रंग के होने वाले कोबरा नाग का रंग सफेद होने का एक वैज्ञानिक कारण होता है.

सफेद रंग के कोबरा को वैज्ञानिक अल्बीनो कोबरा कहते हैं, जिसका दिखना बेहद दुर्लभ माना जाता है.

अल्बीनो यानी सफेद रंग त्वचा में मेलेनिन का बनना बंद होने की जेनेटिक कंडीशन के कारण होता है.

यदि यह कंडीशन जीवों में होती है तो उनके शिकारियों के हाथ लगकर मरने के चांस ज्यादा हो जाते हैं.

WHO के हिसाब से भारत में हर साल सांप के काटने से 81 हजार से 1.38 लाख लोग मारे जाते हैं. 

सबसे ज्यादा सांप के काटने के कारण होने वाली मौत इंडियन कोबरा प्रजाति के कारण ही होती हैं. 

कोबरा के काटने पर यदि मौत से बच भी जाएं तो लकवा मारने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.