May 16, 2023, 11:04 PM IST
200 साल है दुनिया के सबसे बूढ़े कुत्ते की उम्र, धूमधाम से मनाया है बर्थडे
Kuldeep Panwar
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पुर्तगाल के कुत्ते बॉबी को दुनिया का सबसे बूढ़ा कुत्ता माना है.
पुर्तगाल के Conqueiros इलाके में रहने वाले बॉबी ने इसी 15 मई को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
हालांकि Dog Years Counting के हिसाब से बॉबी की उम्र इस बर्थडे के साथ तकरीबन 200 साल हो गई है.
बॉबी के पारंपरिक तरीके से सेलीब्रेट हुए बर्थडे समारोह में शामिल होने 100 से ज्यादा गेस्ट आए थे.
पुर्तगाली ब्रीड Rafeiro do Alentejo के कुत्ते बॉबी के बर्थडे में स्थानीय मांस-मछली की डिश परोसी गईं.
बॉबी के मालिक कोस्टा ने सेलीब्रेशन में डांस ग्रुप बुलाया था. बॉबी ने भी डांस का मजा लिया.
कोस्टा के मुताबिक, बॉबी की मां गिरा भी 18 साल जिंदा रही पर किसी कुत्ते की 30 साल उम्र वे पहली बार देख रहे हैं.
बॉबी के पास बर्थ सर्टिफिकेट भी है, जो 1992 में उसके पैदा होने पर म्यूनिसिपैलिटी ऑफ लीरिया में रजिस्टर्ड कराया गया था.
उनके मुताबिक, बॉबी इंसानों जैसा ही व्यवहार करता है. अब बुजुर्ग इंसानों की तरह ही वो सोने को ज्यादा तरजीह देता है.
कोस्टा के मुताबिक, 1992 में जब बॉबी पैदा हुआ था तो वे महज 8 साल के थे और इसके बाद से वो और बॉबी साथ ही हैं.
वे जानते हैं कि अब बॉबी ज्यादा समय साथ नहीं रहेगा. उनके दादा-दादी व माता-पिता की तरह हमेशा के लिए चला जाएगा.
Next:
ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती बाइक, देती हैं गजब का माइलेज और बचाती हैं पैसा
Click To More..