May 6, 2024, 12:24 PM IST

जानें गर्मियों में ही क्यों पनपते हैं मच्छर?

Puneet Jain

जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है मच्छरों की संख्या में भी इजाफा होता रहता है.

इनके काटने से आपके शरीर पर लाल रंग के घाव दिखने लगते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि ये गर्मियों में ही क्यों पनपते हैं.

दरअसल गर्मी का मौसम इनके लिए सबसे बेस्ट होता है. 

तापमान का बढ़ना इनके प्रजनन के लिए काफी अच्छा होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि 25 डिग्री या इससे ज्यादा के तापमान में ये ज्यादा सक्रिय होते हैं.

वहीं इससे कम तापमान में इनका शरीर काफी सुस्त पड़ जाता है.

काटने का काम मादा मच्छर करती है क्योंकि अंडे देने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है जो उन्हें इंसानों के खून से मिलता है.

स्टडी के मुताबिक ज्यादा तापमान, पसीना, रोशनी और  शरीर की गंध की स्थिति में मच्छर ज्यादा काटते हैं.