May 11, 2023, 02:43 PM IST

खुशी हो या गम, क्यों निकलते हैं आंखों से आंसू, क्या आपको पता है वजह

DNA WEB DESK

आंसू क्यों निकलते हैं, वजह जानते हैं?

आंसू तीन तरह के होते हैं. बेसल, रिफ्लेक्स और इमोशनल.

आंख के कोने में लैक्रिमल टीयर ग्लैंड होता है.

यह ग्लैंड रेटीना को गीला रखते हैं,जिससे आंखें नम रहती हैं.

बेसिल टीयर रेटीना को गीला रखते हैं.

प्याज, तेल या किसी चीज की वजह से भी टीयर ग्लैंड से आंसू निकलते हैं, इन्हें रिफ्लेक्स टीयर कहते हैं.

रोने पर लिंबिक सिस्टम एक्टिव होता है और आंसू निकल पड़ते हैं.

हंसने पर भी आंसू निकलते हैं क्योंकि आखों के इस ग्लैंड दबाव पड़ता है.