Oct 13, 2024, 11:42 AM IST

यहूदी और पारसी धर्म में क्या हैं समानताएं

Aditya Prakash

इन दिनों यहूदी और पारसी दोनों ही धर्म काफी ट्रेंड में चल रहे हैं.

इजरायल और ईरान युद्ध की वजह से यहूदी ट्रेंड में हैं. वहीं, रतन टाटा के निधन के बाद पारसी धर्म ट्रेंड में बना हुआ है.

आइए जानते हैं कि दोनों ही धर्मों में क्या समानताएं हैं.

यहूदी और पारसी दोनों ही धर्मों में एक ईश्वर को मानने का कॉन्सेप्ट है. 

दोनों ही धर्मों की शुरुआत मिडिल-ईस्ट में हुई थी.

यहूदी धर्म में ईश्वर को यहोवा या यहवेह नाम से पुकारा जाता है.

वहीं, पारसी धर्म में ईश्वर का नाम अहुरामज़्दा है. 

पारसी धर्म के पहले पैगंबर ज़रथुस्त्र को माना जाता है. 

वहीं, यहूदी धर्म के पहले पैगंबर अब्राहम थे.