Apr 30, 2023, 04:39 PM IST

भोपाल गैस त्रासदी में कैसे खत्म हो गए थे 5,295 लोग, कैसे हुआ था यह हादसा?

Abhishek Shukla

भोपाल गैस त्रासदी को 39 साल बाद भी लोग भूल नहीं पाए हैं.

साल 1984 में 2 से 3 दिसंबर की रात के बीच यूनियन कार्बाइड के कारखाने में एक बड़ा हादसा हुआ.

लगभग 40 टन मेथायिल अयिसोसायिनेट गैस का रिसाव होने लगा.

भोपाल शहर में भगदड़ मच गई थी.

यूनियन कार्बाइड के कारखाने के आसपास के लोग धड़धड़ गिरने लगे थे.

लोग अपने घरों और सड़कों पर बेहोश होकर गिरने लगे थे.

सरकारी आंकड़ों मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 5,295 के करीब थी.

त्रासदी के 39 सालों के बाद भी मरने वालों और पीड़ितों के परिवारों को इंसाफ की तलाश है.