Sep 20, 2024, 05:53 PM IST

रिटायर होने के बाद विमानों का क्या होता है? 

Aditya Prakash

एक यात्री विमान बनाने में एक साल का समय लग जाता है.

ये विमान करीब 25 साल अपनी सेवा देने के बाद रिटायर हो जाते हैं.

सही रख-रखाव की व्यवस्था की जाए तो ये 35 साल तक भी चल सकते हैं.

कई रिटायर विमान अपनी सेवा के बाद स्मारक के रूप में स्थापित कर दिए जाते हैं.

वहीं ज्यादातर विमानों के स्क्रैपयार्ड में रखकर उसे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है.

स्क्रैपयार्ड में ले जाने से पूर्व में मौजूद सारे द्रव्य पदार्थ हटा दिए जाते हैं.

उसके बाद विमान में मौजूद पुर्जे, मशीनें और दूसरी जरूरी उपकरणों को हटा दिया जाता है.

विमान की बची हुई बॉडी को बेच दिया जाता है, जो कि करीब 2 करोड़ तक की कीमत में बिकती है.

विमान के ज्यादा पुराना हो जाने पर उसे तोड़कर बेच दिया जाता है.