Oct 7, 2023, 01:20 PM IST

इजराइल को खत्म क्यों कर देना चाहता है हमास?

Kavita Mishra

हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोला है. हमास ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है.

इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है. इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है.

आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी किया है. हमलों के बीच कुछ देर में डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर में इजराइली कैबिनेट की बैठक होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि हमास इजराइल को खत्म क्यों कर देना चाहता है?

हमास एक फिलिस्तीनी राजनैतिक संगठन और आतंकवादी समूह है. इसने 1987 में अपनी स्थापना के बाद से ही इजरायल के खिलाफ जंग छेड़ा हुआ है. हमास इजरायल को रॉकेट हमलों और आत्मघाती हमलों के जरिए निशाना बनाता है. 

हमास  इजरायल को फिलिस्तीनी राज्य से बदलना चाहता है. हमास फिलिस्तीनी प्राधिकरण से इतर स्वतंत्र रूप से गाजा पट्टी को नियंत्रित करता है. 

2006 में फिलिस्तीनी विधायी चुनावों में हमास ने बहुमत से थोड़ी सी ज्यादा सीटें हासिल कर लीं. इस तरह उसकी वेस्ट बैंक और गाजा पर पकड़ मजबूत हो गई. 

फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (PLO) और हमास के बीच तनाव बढ़ गया और इसका नतीजा ये हुआ कि हमास ने 2007 में गाजा पर अपना पूरा नियंत्रण कर लिया. 

हमास इजरायल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है. इसका मानना है कि यहूदी मुल्क ने फिलिस्तीनी लोगों की जमीन पर कब्जा किया है.

2008 में दोनों के बीच शांति समझौता हुआ लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चला. 2014 के बाद से दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा, इसके साथ हवाई हमलों में वृद्धि होने लगी. हमास इजरायल की जगह फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र मुल्क के रूप में देखना चाहता है लेकिन इजरायल ऐसा नहीं चाहता है.