Jun 6, 2024, 12:13 AM IST

क्या आप जानते हैं गधों का कितना होता है IQ Level?

Aditya Katariya

गधों को इतिहास के सबसे पुराने पालतू जानवरों में से एक माना जाता हैं. 

इन्हें इनकी कम बुद्धि के लिए जाना जाता है.  

अक्सर लोग जब किसी की बेवकूफी के लिए ताना मारते हैं तो उसकी गधों से तुलना करते हैं.

क्या आप जानते हैं कि गधों का IQ लेवल कितना होता है? 

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि गधों का IQ भी इंसानों के लगभग बराबर होता है. 

एक रिसर्च के मुताबिक, गधों की याददाश्त और सीखने की क्षमता काफी तेज होती है.

साइंस डायरेक्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार गधों का IQ का 27.62 प्रतिशत होता है, जबकि इंसानों का 33.23 प्रतिशत होता है. 

गधे किसी भी खतरे को पहले ही भांप लेते है. अगर किसी जगह उनको खतरा महसूस होता हैं तो ये उस जगह से दूर रहते हैं.