Sep 17, 2024, 05:24 PM IST

रिलेशनशिप में माइक्रो-चीटिंग क्या है

Aditya Prakash

माइक्रो चीटिंग का अर्थ है जब आप पार्टनर के रहते हुए आप किसी दूसरे इंसान के नजदीक होने लगते हैं. 

ऐसा जाने-अनजाने में होता है. आजकल ज्यादातर लोग अपना समय घर पर नहीं ऑफिस में बिताते हैं. 

ऐसे में वे जाने-अनजाने में एक-दूसरे से बहुत सारी बातें साझा करने लगते हैं, और एक-दूसरे के क्लोज हो जाते हैं.

इसमें आप पार्टनर को टाइम कम देने लगते हैं, और उस इंसान के साथ ज्यादा खुश महसूस करते हैं.

इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं और आपस में झगड़े भी बढ़ जाते हैं.

अगर आपके पार्टनर का फोन बिजी आता रहता है तो हो सकता है कि वह आपको चीट कर रहा है.

अगर आपके पार्टनर के फोन में डेटिंग एप्स हैं तो भी माइक्रो चीटिंग के चांसेज हैं.

अगर आपका पार्टनर किसी भी खास इवेंट पर आपको ले जाना पसंद नहीं करता. 

इन सब बातों का मतलब है कि वह दूसरे के लिए अपने मन में जगह बना चुका है.