Jul 19, 2023, 05:45 PM IST

Sextortion क्या है, कैसे ठग करते हैं ब्लैकमेल?

DNA WEB DESK

रोमांटिक मैसेज, न्यूड वीडियो कॉल और जिंदगी भर की मुसीबत.

WhatsApp, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अगर कोई लड़की मैसेज करें, तो खुश न हों.

अगर अनजान है तो नजरअंदाज करें.

अगर दोस्ती का ऑफर आए तो और सावधान हो जाएं.

अगर मामला बढ़ जाए और न्यूड कॉल तक बात आए तो आपके लिए खतरे की घंटी है.

अगर आपने कॉल रिसीव कर ली तो मुसीबत मोल ले ली.

आप स्क्रीन पर लड़की को न्यूड होते देखते हैं कुछ बोलते हैं तो आपका फंसना तय है.

वजह यह है कि जिसे आप लड़की समझ रहे हैं, वह ऑटोमैटेड मोड पर प्ले हो रहा एक वीडियो है. 

उसका स्क्रीन रिकॉर्डर, आपको रिकॉर्ड कर रहा है.

आप उस वीडियो में नजर आए, सेक्सटॉर्शन के लिए इतना ही काफी है.

आपके पास एक धमकीभरा कॉल आएगा कि पैसे दो वरना वीडियो वायरल कर देंगे. आदमी डर जाता है और पैसे भरने लगता है. 

यह भूलकर भी न करें. आप तत्काल पुलिस के पास जाएं और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट केस दर्ज कराएं. 

भूलकर भी जालसाजों के चक्कर में न फंसे, वरना पैसे देते-देते आप कंगाल हो जाएंगे.

ऐसे मामलों में सिर्फ पुलिस ही आपकी मदद कर सकती है. किसी भी तरह के फेक कॉल को रिसीव न करें.