Jun 16, 2023, 10:21 PM IST

किंग कोबरा और इंडियन कोबरा में क्या है अंतर, कौन है ज्यादा खतरनाक?

DNA WEB DESK

किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है.

इसकी दहशत, दुनिया के किसी भी सांप से कहीं ज्यादा है.

यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप तो नहीं है लेकिन इसकी धाक दुनियाभर में है.

किंग कोबरा की लंबाई जहां 19 फीट तक होती है, वहीं इंडियन कोबरा 10 फीट तक लंबा होता है.

किंग कोबरा का जहर, इंडियन कोबरा की तुलना में कमजोर होता है.

किंग कोबरा एक बार में करीब 1,000 मिलीग्राम जहर छोड़ता है, वहीं इंडियन कोबरा महज 250 मिलीग्राम जहर छोड़ पाता है.

इंडियन कोबरा का वैज्ञानिक नाम नाजा नाजा है, वहीं किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus hannah है.

इंडियन कोबरा आकार में किंग कोबरा से छोटा होता है. किंग कोबरा, इंडियन कोबरा को मारकर खा सकता है.