Jul 24, 2024, 08:57 AM IST

कितने सालों तक जिंदा रहती है लोमड़ी

Anamika Mishra

दुनियाभर में कई जानवर हैं और हर जानवर की अपनी अलग खासियात है. 

कुछ जानवर बेहद खतरमाक होते हैं तो कुछ सीधे, मासूम होते हैं. 

लोमड़ी एक ऐसा जानवर है जिसे जंगल का सबसे चालाक जानवर माना जाता है. 

लोमड़ी देखने में छटी लोकिन दिमाग से बेहद शातिर मानी जाती है. 

ये काफी फुर्तीली होती है और शिकारियों से आसानी से बचकर निकल जाती है. 

हैरानी की बात है कि लोमड़ी शेर के शिकार से भी अपने हिस्से का खाना चुरा लेती है. 

चालाक लोमड़ी कोई खुफिया जगह ढूंढ अपना खाना भी छुपा देती है. 

लोमड़ी में इंसानें की तरह किसी भी चीज को जल्दी सीखने की कला होती है. 

बता दें कि लोमड़ी सिर्फ 3 से 6 सालों तक ही जिंदा रहती है.