Sep 21, 2023, 02:25 PM IST

बीन की आवाज पर क्यों नाचता है कोबरा सांप

DNA WEB DESK

संपेरे अगर बीन बजाएं तो नाग नाचने लगता है.

फिल्मों से लेकर असली जिंदगी तक, ऐसे नजारे कई जगह दिखते हैं.

पर क्या आपको पता है कि सांप सुन ही नहीं पाते.

बीन का उन पर कोई असर ही नहीं होता है. 

आइए जानते हैं बिना सुने भी सांप बीन की आवाज पर क्यों नाचता है.

संपेरे जब पिटारे में रखे सांप को देखकर बीन बजाते हैं तो उन्हें बीन से खतरा महसूस होता है.

संपेरा जिधर बीन घुमाता है उधर ही हमला करने के लिए सांप अपना फन निकालने लगता है.

ऐसा सिर्फ डर की वजह से होता है.

संपेरे जानबूझकर बीन इस अंदाज में घुमाते हैं जिससे ये लगे कि सांप बीन की धुन पर नाच रहा है.

पर वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा होता नहीं है. सांप सुन ही नहीं सकते तो धुन पर नाचने का सवाल ही नहीं पैदा होता.