Feb 24, 2024, 03:29 PM IST

पृथ्वी पर खत्म हो जाए ऑक्सीजन तो क्या होगा

Kavita Mishra

यह तो हर किसी को पता है कि पृथ्वी केवल एक ऐसा ग्रह है, जिसपर जीवन है.

ऐसे में क्या आपको पता है कि अगर कुछ सेकंड्स के लिए भी पृथ्वी पर ऑक्सीजन खत्म हो जाए तो क्या होगा.

सबसे पहले अगर 5 सेकंड्स के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब होती है तो पृथ्वी की ऊपरी सतह पर मौजूद ओजोन परत गायब हो जाएगी.

इस परत पर ज्यादातर ऑक्सीजन में ही अणु मौजूद होते हैं. यह हमें सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से बचाती है. 

अगर ये नहीं होगी तो धरती पर इतनी तेज गर्मी होगी कि लोगों की त्वचा जलने लगेगी और बहुत सी त्वचा सम्बंधित बीमारियां होने लगेंगी.

ऑक्सीजन कम होने पर हमारे आसपास की हवा का दबाव कम होगा, जिससे हमारे कान का अंदरूनी हिस्सा फट जाएगा.

 ऑक्सीजन न होने से धरती पर मौजूद पानी वाष्प बन कर उड़ने लगेगा, जिससे बड़े बड़े महासागर तेजी से सूखने लगेंगे.

गाड़ी या हवाई जहाज आदि सभी वाहनों में इंजन ईंधन को जलाने के लिए हवा में मौजूद ऑक्सीजन की जरूरत होती है. 

ऐसे में अगर ऑक्सीजन अचानक से गायब हो जाए तो चलती गाड़ियां रुक जायेंगी. आसमान में उड़ते हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगेंगे.