Feb 13, 2024, 04:00 PM IST

आज भी इस गुफा में रखा है रावण का शव

Kuldeep Panwar

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. रोजाना लाखों लोग अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के बालरूप के दर्शन करने वहां पहुंच रहे हैं.

प्रभु राम की बात दशानन रावण के बिना पूरी ही नहीं हो सकती. कई लोगों के मन में सवाल है कि श्रीराम के हाथों वध के बाद रावण का क्या हुआ था, चलिए हम आपको बताते हैं.

आपको पता ही है कि रामायण से जुड़े बहुत सारे चिह्न आज भी भारत-श्रीलंका में मौजूद हैं, जिन पर रिसर्च चल रही है. ऐसी ही रिसर्च में रावण के शव की भी जानकारी मिली है.

श्रीलंका के इंटरनेशनल रामायण रिसर्च सेंटर ने अपने देश में 50 जगह चिह्नित की हैं, जिनका संबंध रामायण से है. उसने दावा किया है कि इन्हीं में से एक जगह पर रावण का शव भी सुरक्षित है.

रिसर्च सेंटर का दावा है कि श्रीलंका के रैगला स्थित घने जंगलों में एक गुफा मौजूद है, जिसमें रावण का शव हजारों साल से संरक्षित रखा है.

बता दें कि राम-रावण का युद्ध करीब 7 हजार साल पहले होने का अनुमान लगाया जाता है यानी इस लिहाज से देखा जाए तो रावण का शव इतने साल से ही रखा हुआ है.

इस रिसर्च में बताया गया है कि रैगला के जंगलों में मौजूद गुफा में एक ताबूत है, जिसमें रावण का शव रखा है. यह ताबूत 18 फीट लंबा 5 फीट चौड़ा है.

रिसर्च में इस खजाने को बेशकीमती बताया गया है, लेकिन यह भी दावा किया गया है कि यह खजाना भयंकर नागों और खतरनाक मायावी जीव-जंतुओं की सुरक्षा में है.

पौरोणिक मान्यताओं के हिसाब से प्रभु श्रीराम ने रावण के वध के बाद उसका ब्राह्मण होने के नाते अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी उनके भाई विभीषण को दी थी.

मान्यता है कि विभीषण ने रावण के शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय उसे युद्धभूमि में ही छोड़ दिया था, जिसे वहां से नागकुल के लोग ले गए थे.

नागकुल ने लंबे समय तक रावण के पुनर्जीवित होने की आस में उसके शव को संभालकर ताबूत में संरक्षित कर दिया था और आज भी उसकी रक्षा कर रहे हैं.