May 15, 2024, 02:13 PM IST

आंखें बंद करने पर आपको कौन सा रंग दिखता है?

Aditya Katariya

अक्सर हम जब भी आंख बंद करते हैं तो हमें  लाल या काला रंग दिखता है. 

लेकिन ऐसा नहीं है, बंद आंखों से सिर्फ काला नहीं बल्कि कुछ और रंग भी दिखते है

आज हम आपको यहां बताएंगे कि आंखें बंद करने पर कौन सा रंग दिखाई देता है?

 आपने गौर किया होगा कि रोशनी के साथ ये रंग बदलता हुआ दिखाई देता होगा.

फॉस्फीन अपने आपमें एक Optical Illusion होता है. 

ये तब होता है जब हमारी रेटिना में रोशनी के प्रति संवेदनशील कोशिकाओं को ये उत्तेजित करता है

अंधेरे में ये कोशिकाएं ढीली हो जाती हैं, जिसके वजह से हमें फॉस्फीन काला दिखता है.

ज्यादा रोशनी में कोशिकाएं संवेदनशील होती हैं, तो हमें लाल-नारंगी दिखता है

चोट लगने पर आंखों के आगे छाने वाला काला रंग भी फॉस्फीन ही होता है.