Aug 30, 2023, 05:21 PM IST

कौन से देश में पहली बार बना था बर्गर, जानें जवाब

Kavita Mishra

सभी लोगों को बर्गर खूब पसंद आता है. बच्चे तो बर्गर खाने के नाम पर हमेशा तैयार रहते हैं.

क्या आपको पता है कि जिस बर्गर को आप खाते हैं, उसे सबसे पहली बार कहां बनाया गया था.

आइए हम आपको इसके इतिहास के बारे में बताते हैं. 

 बर्गर को लेकर 'द वर्ल्ड इज यॉर बर्गर' पुस्तक काफी प्रचलित है.

इस किताब में बताया गया है कि बिर्गर सबसे पहले रोम देश में बना था.

इसे लगभग पहली शताब्दी के आसपास बनाया गया था.

उस समय कीमा, काली मिर्च, बादाम के साथ वाइन के साथ मछली डालकर बर्गर को बनाया जाता था.

कहा जाता है कि न्यूयॉर्क में इसे बर्गर और हैमबर्ग दोनों ही नामों से जाना जाता था.

आज इसे हर देश में खूब पसंद किया जाता है.