Nov 9, 2024, 04:23 PM IST
भारत का वो राज्य जो 1975 में बना था देश का हिस्सा
Aditya Prakash
भारत एक आजाद देश के रूप में साल 1947 में अपने वजूद में आया था.
भारत एक आजाद देश के रूप में साल 1947 में अपने वजूद में आया था.
इस समय देश में कुल 28 राज्य और 8 यूटी हैं.
उससे पहले उसकी पहचान एक अलग राष्ट्र की थी, और वहां पर राजशाही कायम था.
इस राज्य का नाम सिक्किम है. सिक्किम की पहचान उत्तर-पूर्व के एक अहम राज्य के रूप में होती है.
वहां की जनता ने जब राजा के खिलाफ विद्रोह कर दिया तो वहां पर जनमत संग्रह करवाए गए. लोगों ने बहुमत के साथ भारत के पक्ष में वोट डाले.
15 मई 1975 को सिक्किम भारत का 22वें राज्य के तौर पर वजूद में आया.
Next:
भारत का ये राज्य है सबसे ज्यादा अमीर
Click To More..