Nov 17, 2024, 12:12 PM IST

कौन सी है दुनिया की सबसे हार्ड शराब

Anamika Mishra

आजकल लोग बड़े शौक से शराब पीते हैं. हर शराब में अल्कोहल की मात्रा अलग-अलग होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे हार्ड शराब कौन सी होती है. 

सबसे हार्ड शराब मतलब है जिस शराब में अल्कोहल की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. 

बियर में अल्कोहल की मात्रा 4-8 प्रतिशत तक होती है. 

वहीं, वोदका, व्हिस्की, स्कोच में अल्कोहल की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है. 

दुनिया की सबसे हार्ड शराब का नाम Polmos Spirytus Rektyfikowany है. ये एक तरह का वोदका ही होता है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 96 प्रतिशत अल्कोहल होता है. यानी कि प्योर अल्कोहल से थोड़ा सा कम. 

ये शराब शरीर पर तेजी से असर डालती है. ये शराब पोलैंड में बनती है. इस वोदका को दुनिया की सबसे स्ट्रंग स्प्रिट माना जाता है. 

इसके बाद दूसरे नंबर पर एवरक्लियर 190 का नाम आता है. जिसमें 95 प्रतिशत अल्कोहल होता है.