Oct 9, 2024, 02:03 AM IST

भारत में इन जगहों को कहते हैं मिनी इजरायल

Kuldeep Panwar

इजरायल को इस समय अपने पड़ोसी देशों से कड़ी चुनौती मिल रही है. हिजबुल्लाह-हमास के साथ तो इजरायल ने बाकायदा युद्ध भी छेड़ रखा है.

क्या आप जानते हैं कि भारत में भी कुछ जगहों पर इजरायल बसता है. दरअसल इन दोनों जगह का इजरायल के साथ गहरा नाता है.

मिनी इजरायल कहे जाने वाले दो इलाके हिमाचल प्रदेश में मौजूद हैं. एक जगह को तेल अवीव और दूसरी को मिनी इजरायल कहा जाता है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कसोल गांव में इजरायली पर्यटक बड़े पैमाने पर घूमने आते हैं. इसलिए ये जगह मिनी इजरायल कहलाती है.

दरअसल कसोल गांव की प्राकृतिक सुंदरता इजरायली पर्यटकों को बेहद भाती है. इस कारण यहां सबसे ज्यादा इजरायली पर्यटक ही आते हैं.

साल 1990 में कसोल गांव में इजरायली पर्यटकों का आना शुरू हुआ. अब यहां का चप्पा-चप्पा ही इजरायली स्टाइल में बन गया है.

कसोल में ज्यादातर होर्डिंग्स हिब्रू में हैं और इज़रायली शाकशौका, मसालेदार टमाटर की ग्रेवी में उबले अंडे, हुम्मस-पिटा ब्रेड जैसे व्यंजन भी मिलते हैं.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला शहर के पास धर्मकोट गांव का भी इजरायल से खास नाता है. इसे भी मिनी इजरायल कहते हैं.

पहाड़ों के तेल अवीव (इजरायली कैपिटल) धर्मकोट में हर साल इतने इजरायली पर्यटक आते हैं कि अब यहां उनका चबाड़ हाउस भी बन गया है.

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके को भी मिनी इजरायल कहा जाता है. भारी संख्या में इजरायली पर्यटक आने से यहां भी चबाड़ हाउस बनाया गया है.

मुंबई और पूर्वोत्तर के मणिपुर व मिजोरम में रहने वाले बेनी मेनाशे यहूदी समुदाय के लोग भी अपने पूर्वज इजरायली लोगों को ही मानते हैं.