Dec 23, 2023, 09:20 PM IST

घर में लगी ये सब्जी 5 मिनट में उतार देती है किंग कोबरा का जहर

Kuldeep Panwar

आप भले ही अपनी आंखों से ना देख पाते हों, लेकिन लगभग हर जगह घर के आसपास लगी झाड़ियों में जहरीले सांप रहते हैं, जो चूहे आदि का शिकार करते रहते हैं.

जहरीले सांप यूं तो इंसानों से दूर ही रहते हैं, लेकिन कई बार वे इंसान को डंस भी लेते हैं. इससे इंसान की जान जाने का खतरा हो जाता है. किंग कोबरा जैसे सांप के काटने पर तो मौत तय ही है.

आज एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप घर के गमले में उगा सकते हैं. इस पौधे का फल आम भारतीय घरों में सब्जी के तौर पर इस्तेमाल होता है, लेकिन यह जहर को भी बेअसर करता है.

यह पौधा है कंटोला का, जिसे आम बोलचाल में ककोड़ा, कर्कोटकी, ककोरा या खेखसा भी कहा जाता है. आयुर्वेद में इसे जहरीले सांपों के जहर की काट बताया गया है, जो 5 मिनट में किंग कोबरा का भी जहर उतार देता है. 

सांप के जहर के खिलाफ कंटोला के पौधे के बेमिसाल असर के कारण ही इसे उन इलाकों में लोग जरूर उगाते हैं, जहां सांप बहुत ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं.

कंटोला के पौधे पर लगने वाले फल को घिसकर सांप के डंक मारने वाली जगह पर लगाते हैं, इससे सांप का जहर शरीर में फैलना बंद हो जाता है. फिर इस पौधे की जड़ से बनी दवा पीड़ित को खिलाते हैं.

दवा बनाने का तरीका भी बड़ा आसान है और इसे घर में ही तैयार किया जा सकता है. इसके लिए कंटोला के पौधे को उखाड़ने के बाद उसकी जड़ काटकर अलग कर ली जाती है.

कंटोला के पौधे की जड़ को कम से कम दो दिन तक धूप में सुखाया जाता है. सूखने के बाद जड़ को कूटकर उसका पाउडर बना लिया जाता है. 

कंटोला के पौधे की जड़ से बना पाउडर पहले छाना जाता है. इसके बाद उसे किसी भी कांच की शीशी में स्टोर कर लेते हैं. सांप के डंक मारने पर इस पाउडर को दूध के साथ पीड़ित को खिलाते हैं.

आयुर्वेदाचार्यों के मुताबिक, एक गिलास दूध में आधा चम्मच कंटोला की जड़ का पाउडर ही पर्याप्त होता है. इसे पिलाने के महज 5 मिनट के अंदर ही जहर उतरने से पीड़ित की हालत सुधरने लगती है.

कंटोला के फल को डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में बेहद मददगार माना जाता है. साथ ही मूत्राशय की पथरी में भी यह रामबाण औषधि है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.