Jan 31, 2024, 11:32 PM IST

कौन हैं IAS मेधा रूपम, जिन्हें मिली है ग्रेटर नोएडा के कमान 

Kavita Mishra

आईएएस मेधा रूपम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अतिरिक्त सीईओ की जिम्मेदारी मिली हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि IAS मेधा रूपम कौन हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई लिखाई की है. 

आईएएस मेधा रूपम का जन्म यूपी के आगरा हुआ था. पिता ज्ञानेश गुप्ता भी एक आईएएस अफसर हैं.

पिता की पोस्टिंग केरल में थी तो मेधा की शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई, वर्ष 2008 में उन्होंने 12वीं पास किया.

आईएएस मेधा रूपम ने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली और केरल की स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप हिस्सा लेकर वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ.

उन्होंने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए केरल स्टेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

वर्ष 2009 में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा बनीं लेकिन बाद में सिविल सर्विस के लिए शूटिंग छोड़ दी.

इस दौरान पाकिस्तान ने 32 मैच जीते हैं तो इंग्लैंड ने 57 मैचों में जीत हासिल की है. 

मेधा रूपम राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर और राज्य स्तर की तैराक भी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है.