Mar 30, 2024, 07:41 PM IST

कौन हैं IAS आर्यका अखौरी

Anamika Mishra

IAS आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार के पटना जिले की रहने वालीं हैं. 

IAS आर्यका अखौरी जन्म 14 दिसंबर, 1985 को हुआ था.

वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. आर्यका अखौरी ने एमएससी (बायोटेक) की पढ़ाई की है.

आर्यका अखौरी की प्रारंभिक शिक्षा बिहार और उच्च शिक्षा नई दिल्ली में हुई.

इनकी पहली पोस्टिंग भदोही में हुई, इसके बाद 2022 में आर्यका गाजीपुर की डीएम बनीं. 

इससे पहले आर्यका वाराणसी और मेरठ में भी CDO जैसे पदों पर अपनी सेवा दे चुकी हैं.

आर्यका अखौरी की गिनती यूपी की सबसे तेज तर्रार IAS अधिकारियों में होती है.

आर्यका ने भदोही जिले में पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ कार्रवार्ई की थी, तब वह सुर्खियों में आई थीं.

आर्यका अखौरी ने भदोही जिले में अपनी तैनाती के समय प्रशासनिक अधिकारियों के लिए टी शर्ट और जींस पैंट बैन कर दिया था.