Mar 24, 2024, 09:34 AM IST

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है ये लेडी IPS, नाम सुनकर कांपते हैं उग्रवादी, जानिए हैं कौन

Abhishek Shukla

संयुक्ता पराशर के नाम से भी अपराधी थर्राते हैं.

वे साल 2006 की IPS अधिकारी हैं. 

असम के उग्रवादियों को उनके नाम से डर लगता है.उन्होंने कई कुख्यात उग्रवादियों का एनकाउंटर किया है.

संयुक्ता पराशर ने कई नए बन रहे उग्रवादियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है.

मेघालय-असम कैडर की IPS संयुक्ता DU और JNU जैसे संस्थानों से पढ़ी हैं.

वे यूएस फॉरेन पॉलिसी में एमफिल और पीएचडी हैं. संयुक्ता पराशर ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया 85वीं रैंक हासिल की थी.

उनकी पहली पोस्टिंग असम के माकुम में असिस्टेंट कमांडेट के तौर पर हुई थी. 

उन्होंने उदालगिरी में बोडो और बांग्लादेशियों के बीच भड़की हिंसा को भी खत्म किया था.

जब वे सोनितपुर जिले की एसपी थीं तब खुद AK-47 लेकर बोडो उग्रवादियों से भिड़ी थीं.