Sep 16, 2023, 03:05 PM IST

ये पाकिस्तानी लड़की बनी मिस यूनिवर्स, फिर भी मचा बवाल

Kavita Mishra

यूएई में कराए गए मिस यूनिवर्स पाकिस्तान प्रतियोगिता में एरिका रॉबिन प्रथम विजेता बनीं. अब वह पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 एरिका के चयन पर पाकिस्तानी सरकार ने ही सवाल उठा दिया है. इस मामले में पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने विदेश मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दे दिए.

कहा जा रहा है कि पाक सरकार की ओर से पाकिस्तान के नाम से इस कॉन्टेस्ट को कराने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस वजह से पीएम काकड़ ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वो इस संबंध में UAE सरकार से संपर्क करें.

इससे पहले काकड़ ने IB को इस कॉन्टेस्ट को कराने वाले संगठन के बारे में पता करने को कहा था. जांच के बाद उन्हें जानकारी दी गई थी कि युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग बिजनेस ग्रुप को 2023 ही कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला था.

इसके बाद बिजनेस ग्रुप ने houseofyugen.com नाम की एक वेबसाइट पर पाकिस्तान की 24 से 28 साल की महिलाओं को मिस यूनिवर्स के लिए आवेदन देने को कहा था. जिसमें 24 से 28 उम्र के बीच की पाकिस्तानी महिलाओं को आवेदन देने को कहा गया था. 

इसमें कहा गया कि किसी भी वैवाहिक स्थिति के साथ इस पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया 4 मार्च 2023 को शुरू की गई थी, जिसके लिए 5 दावेदार थे. 5 दावेदारों में से एरिका रॉबिन को पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स घोषित किया गया.

जोश युजेन नाम के एक शख्स को मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का नेशनल डायरेक्टर बताया जा रहा है. युजेन ग्रुप ने वोटिंग एप्लिकेशन चॉइसली के साथ भी हाथ मिलाया, जिसके जरिए प्रशंसक अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट कर सकते हैं.

यहां पर आपको बता दें कि 24 साल की एरिका रॉबिन पाकिस्तानी मॉडल हैं. एरिका का जन्म 14 सितंबर 1999 में कराची के एक ईसाई परिवार में हुआ था. 

जुलाई 2020 में उन्हें पाकिस्तान की DIVA मैगज़ीन में जगह मिली थी. मॉडलिंग के अलावा, एरिका ने फ्लो डिजिटल में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर भी काम किया है.