Oct 24, 2024, 08:10 PM IST

कौन था महमूद बेगड़ा जिसे कहा जाता है इतिहास का 'जहरीला' राजा

Meena Prajapati

गुजरात का छठा सुल्तान महमूद बेगड़ा इतिहास का 'जहरीला' शासक कहा जाता है.

महमूद बेगड़ा का पूरा नाम अबुल-फत-नासिर-उद-दीन महमूद शाह प्रथम था.

सुल्तान की मूछें इतनी लंबी थीं कि उन्हें साफे की तरह सिर पर बांधता था. 

वह दरबार में बैठा बात करते-करते तकरीबन 35 किलो खाना खा जाता था.

वह नाश्ते में एक कटोरा शहद, कटोरा भर मक्खन और 150 केले खा जाता.

उसे इतनी भूख लगती कि रात को उसके बिस्तर के सिरहाने दोनों तरफ खाना रखा रहता था. 

‘द बुक ऑफ ड्यूरेटे बाबोसा वॉल्यूम 1' किताब में जिक्र है कि महमूद का पालन-पोषण जहर खिलाकर किया गया था.

महमूद इतना जहरीला हो गया था कि कोई भी महिला उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी तो मर जाती थी. 

मक्खी, मच्छर भी अगर उसके शरीर पर बैठ जाए तो वह भी मर जाते थे.