Aug 25, 2024, 03:45 PM IST

यहूदी धर्म के पैगंबर कौन थे

Aditya Prakash

यहूदी धर्म दुनिया में सबसे ज्यादा इजरायल में माना जाता है. यह धर्म 4000 साल पुराना है.

यहूदी धर्म को दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक माना जाता है. अब सवाल ये है कि इस धर्म का उदय किस पैगंबर से हुआ था.

यहूदी धर्म का उदय पैगंबर अब्राहम से हुआ था. पैगंबर अब्राहम की दो बीवियां थीं. 

दोनों बीवियों से उनके दो पुत्र हुए. एक हजरत इसहाक तो दूसरे का नाम हजरत इस्माइल था.

पैगंबर अब्राहम के पोते का नाम हजरत याकूब था.

कहा जाता है कि हजरत याकूब ने ही यहूदियों की 12 जातियों के मिलाकर इजरायल बनाया था.

इसलिए हजरत याकूब का दूसरा नाम इजरायल था.  हजरत याकूब के पुत्र का नाम यहूदा था. 

यहूदा ने येरूशलेम के आसपास के 'यूदा' नामक राज की स्थापना की.

इस राज्य के लोग यहूदी कहलाए, जो पैगंबर अब्राहम की ही धार्मिक मान्यताओं को मानते थे.