Apr 14, 2024, 11:33 PM IST

हवाई जहाज का रंग क्यों होता है सफेद, जानें वजह

Anamika Mishra

कई लोगों ने प्लेन में सफर किया होगा, साथ ही बच्चों को उड़ती हुई प्लेन देखना बहुत अच्छा लगता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एरोप्लेन का रंग सफेद ही क्यों होता है?

इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई तकनीकी कारण होते हैं.

एरोप्लेन में पेंट किया हुआ सफेद रंग सूरज की रोशनी को अच्छे से रिफ्लेक्ट करता है.

सफेद रंग विमान को गर्म होने से बचाता है, जिससे विमान की मशीनरी लंबे समय तक सही रहती है.

सफेद रंग होने की वजह से विमान की बॉडी पर होने वाले क्रैक और डेंट का आसानी से पता चलता है.

क्रैक और डेंट का पता लगाना यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है, क्योंकि छोटा क्रैक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.

रात के अंधेरे में भी सफेद रंग के विमान को आसानी से पहचाना जा सकता है.

अगर विमान में किसी तरह का तेल लीकेज होता है तो, सफेद रंग की वजह से यह आसानी से पहचाना जा सकता है.