May 8, 2024, 05:48 PM IST

 सिर्फ America में ही क्यों दिखते हैं UFO और एलियंस?

Aditya Katariya

एलियंस और UFO को लेकर आए दिन दुनियाभर में कई किस्से हम सुनते रहते हैं.

आपने कभी गौर किया है कि ये सब किस्से ज्यादातर अमेरिका से ही आते हैं.

क्या कभी आपने सोचा है कि एलियंस और UFO अमेरिका में ही क्यों ज्यादा दिखते हैं, बाकी दूसरे देशों में क्यों नहीं.

UFO(अन-आईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) हवा में उड़ने वाली एक ऐसी चीज है जिसकी न तो कोई पहचान है और न ही कोई जानकारी मौजूद है.

UFO को हिंदी में उड़न तश्तरी कहा जाता है..

अमेरिकी मीडिया और हॉलीवुड फिल्मों में UFO और एलियंस को इस तरह से दिखाया जाता है, जैसे सच में अमेरिका समेत पूरी पृथ्वी पर ये सब मौजूद है.

अमेरिकी लोगों द्वारा UFO देखे जाने के दस्तावेज और उनकी कहानियां आपको  कहीं न कहीं सुनने और पढ़ने को मिल जाएंगी.

हालांकि, एलियंस की खोज के लिए अमेरिकी सरकार लाखों-करोड़ों डॉलर का खर्च भी कर रही है पर अब तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है.