Jul 3, 2024, 09:53 AM IST

क्यों होती है जानवरों की पूंछ?

Anamika Mishra

क्या आपने कभी सोचा है कि जानवरों और पक्षियों की पूछ क्यों होती है. 

चाहे वो कुत्ता हो, आसमान में उड़ने वाली चिड़िया या फिर पानी में तैरने वाली मछली हर जानवर की पूंछ होती है. 

चलिए जानते हैं आखिर जानवरों और पक्षियों की पूछ क्यों होती है.  

हर जानवर अपनी पूंछ का अलग तरीके से इस्तेमाल करता है.

जैसे पक्षियों में पूंछ होने पर उन्हें उड़ने में मदद मिलती है.  

मछली और पानी में रहने वाली जीव-जंतुओं को तैरने में उनकी पूंछ मदद करती है.  

कीड़े-मकोड़े की पूंछ जहर निकालने, डंक मारने, अंडा जमा करने जैसे कामों में मदद करती है. 

बंदरों और गिलहरियों की पूंछ उन्हें एक जगह से दूसरी जगह कूदने में मदद करती है.  

वहीं चार पैर वाले बड़े जानवरों की पूंछ उनके शरीर के भार को संभालने में उनकी मदद करती है.