Jun 23, 2023, 07:41 PM IST

भारत में फिल्में शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती हैं?

DNA WEB DESK

देश में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं.

आप भी सोचते होंगे कि आखिर ऐसा क्यों है? आइए जानते हैं.

भारत में शुक्रवार को फिल्मों की रिलीज करने का कॉन्सेप्ट हॉलीवुड से आया है.

1940 के दशक में फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती थीं. भारत में 1960 के बाद फिल्में शुक्रवार को रिलीज होने लगीं.

भारत में शुक्रवार को रिलीज होने वाली पहली फिल्म मुगल-ए-आजम थी. यह फिल्म 5 अगस्त, 1960 में रिलीज हुई थी. 

भारत में शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन कहा जाता है, इसलिए भी फिल्में इस दिन रिलीज होती हैं. 

वहीं वीकेंड से भी इस दिन का खास कनेक्शन होता है. 

ऐसा माना जाता है शुक्रवार, शनिवार और रविवार लोग फ्री रहते हैं और बॉक्स ऑफिस पर धमाका मच सकता है.