Jan 29, 2024, 10:27 AM IST
औरंगजेब क्यों हैं सबसे बदनाम मुगल बादशाह
Abhishek Shukla
औरंगजेब हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे क्रूर शासक था.
औरंगजेब मंदिर तुड़वाता था, धर्मांतरण कराता था, वह इतिहास के क्रूरतम शासकों में से एक था.
इस बादशाह के हाथ अपने भाइयों के खून से सने हुए थे. 30 अगस्त 1659 को औरंगजेब ने दारा शिकोह की हत्या करवाई थी.
मुगल शासक शाहजहां के चार बेटे थे. दारा शिकोह उनका दुलारा था.
सल्तनत पर कब्जे की जंग में औरंगजेब के मंसूबे ज्यादा मजबूत पड़े.
औरंगजेब ने दारा शिकोह को हराकर उसे बंदी बनाया और एक दिन अपने ही गुलाम से उसकी हत्या करवा दी.
दारा के बेटे की औरंगजेब ने हत्या करा दी. दारा की बेगम ने जहर खा लिया.
औरंगजेब ने दारा शिकोह की हत्या करने वाले गुलाम नजीर को भी उसने मार डाला.
इसी वजह से औरंगजेब को सबसे बदनाम बादशाह लोग कहते हैं.
Next:
वो बला की खूबसूरत महारानी, जो गद्दी के लिए अपने भाईयों की बनी दुल्हन
Click To More..