Mar 12, 2024, 10:59 PM IST

गाड़ियों के पीछे क्यों दौड़ते हैं कुत्ते, विज्ञान ने बताई इसकी वजह

Puneet Jain

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप कहीं बाहर जा रहे हों और आपके पीछे कुत्ता पड़ जाए.

अगर हां तो क्या आपने कभी सोचा है कि वो आपकी गाड़ी के पीछे क्यों दौड़ते हैं. 

विज्ञान के अनुसार, कुत्ते आपके गाड़ी के टायरों का पीछा करते हैं.

दूसरे कुत्तों तक अपनी गंध पहुंचाने के लिए कुत्ते वाहनों के टायर्स पर पेशाब कर देते हैं.  

दरअसल आपके वाहनों के टायर में से उन्हें दूसरे कुत्तों की गंध आती है जिसकी वजह से वो आपके पीछे दौड़ते हैं. 

कुत्तों के सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है जिसकी मदद से वह दूसरे कुत्ते की गंध जल्द पहचान जाते हैं.

विज्ञान के मुताबिक कुत्ते उन वाहनों के भी पीछे दौड़ते हैं जिनसे वो या उसका कोई साथी पहले कभी चोटिल हुआ हो.

विशेषज्ञों की मानें तो अगर आपके पीछे कोई कुत्ता पड़ जाता है तो आपको घबराना नहीं है.

अगर आपके इलाके के कुत्ते किसी वाहन के पीछे दौड़े तो समझ जाना कि ये वाहन आपके इलाके का नहीं है.