Dec 6, 2023, 11:06 PM IST

गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते 

DNA WEB DESK

आपने यह कई बार देखा होगा कि आप आराम से गाड़ी चला रहे होते हैं और तभी आसपास मौजूद कुत्ते जोर-जोर से भौंकते हुए आपकी गाड़ी के पीछे भगाने लगते हैं. 

 कई बार इसकी वजह से बहुत से लोगों का बैलेंस बिगड़ कर हादसा तक हो जाता है. क्‍या आप जानते हैं कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं?

कुत्तों की सूंघने की शक्ति काफी मजबूत होती है. ये कुत्ते अपनी तेज नाक से किसी दूसरे कुत्ते की गंध पकड़ लेते हैं.

 कुत्ते अपनी स्मेल दूसरे कुत्ते तक पहुंचाने के लिए तैयार या खंभों में पेशाब करते हैं.

जब आपकी गाड़ी किसी कॉलोनी या सड़क से गुजरती है, तो उस एरिया के कुत्तों को आपके टायर पर अपनी गंध छोड़े कुत्ते की स्मेल आ जाती है. 

इसी स्मेल के कारण कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं.

कुत्तों का अपना एरिया होता है. वो अपने इलाके में जब कोई दूसरा कुत्ता देखते हैं, तो सभी एक साथ मिलकर उसे खदेड़ देते हैं. 

जब इन कुत्तों को अपने एरिया में आपके टायर के जरिये दूसरे कुत्ते की स्मेल आती है तो कुत्ते की जगह वो आपकी गाड़ी पर अटैक करते हैं. 

इस लिए ही वो आपके बाइक या स्कूटी या कार एक पीछे बेतहाशा दौड़ते हैं, जैसे आपने उसकी हड्डी चुरा ली हो.