Dec 5, 2023, 07:10 PM IST

इन 5 वजहों से की जाती है अग्नि की पूजा

DNA WEB DESK

कई देशों की सभ्यता में सूर्य की तरह ही अग्नि का अग्रणी स्थान है. 

जिस तरह सूर्य सृष्टि के देवता हैं, उसी तरह अग्नि सृष्टि की पालक हैं.

यही वजह है कि अब तक भारत के लिए 13 खिलाड़ी ही 100 टेस्ट के आंकड़े को छू पाए हैं.

हिन्दू धर्म में हर कार्य में अग्नि का प्रयोग किया जाता है. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं. 

अग्नि देव मनुष्य के जन्म से लेकर इंसान की मुक्ति तक साथ ही रहते है. इसलिए अग्नि का धार्मिक महत्व बहुत ही ज्यादा है.

हवन की आहुति से जो अग्नि प्रकट होती है, वो घर में किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देती है. 

 देवी-देवताओं के आव्हान करना हो तो सिर्फ अग्नि की ज्योत जला दें. कहा जाता है कि अग्नि को लगाया हुआ भोग देवी-देवताओं के मुख तक जाता है.

घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है और घर में सुख शान्ति बनी रहती है.

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके आस-पास किसी बुरी आत्मा इत्यादि का प्रभाव है तो हवन प्रक्रिया इससे आपको मुक्ति दिलाती है.