Jun 4, 2023, 08:12 AM IST

King cobra को क्यों कहते हैं सांपों का राजा, वजह जान कांप जाएगी रूह

DNA WEB DESK

किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है.

किंग कोबरा के जहर से बच पाना बेहद मुश्किल है.

किंग कोबरा का औसत आकार 10 से 12 फीट होता है, लेकिन यह 18 फीट तक लंबा हो सकता है.

किंग कोबरा सबसे ज्यादा उत्तर भारत में पाया जाता है. हांगकांग, चीन, इंडोनेशिया और फिलीपींस तक यह सांप राज करता है. 

आमतौर पर किंग कोबरा जंगल, बांस की झाड़ियों और खेतों में रहते हैं, यह सांप शिकार के वक्त ही बाहर निकलता है.

इसकी नजर ज्यादातर सांपों से बेहतर होती है. लगभग 330 फीट दूर चल रहे शिकार को इसकी आंखें ताड़ सकती हैं.

ये खतरनाक कोबरा सांपों को मारकर खा जाते हैं, इसलिए ही इन्हें किंग कोबरा कहा जाता है.

किंग कोबरा जब किसी को काटता है, तो वह न्यूरोटॉक्सिन बड़ी मात्रा में छोड़ता है.

किंग कोबरा के जहर का 10वां हिस्सा भी कम से कम 20 लोगों को मार सकता है.