Feb 12, 2024, 12:09 PM IST

कोहिनूर हीरे से जुड़े शाप की कहानी क्या है, क्यों पनौती है ये हीरा

Abhishek Shukla

कोहिनूर हीरे की जडे़ं हिंदुस्तानी से जुड़ी हैं लेकिन यह अभिशप्त है

793 कैरेट का कभी हीरा रहा 105 कैरेट तक पहुंच गया है. 

इस हीरे से एक शाप जुड़ा है, जिसने भी इसे पहना वह बर्बाद हुआ.

यह हीरा अब ब्रिटेन के शाही ताज में लगा है. इसे किंग चार्ल्स को पहने का अधिकार है. 

यह दुनिया का सबसे बड़ा हीरा है. लेकिन 13वीं शताब्दी से ही जिस राजा के पास गया, उसका राज्य तबाह हो गया.

यह हीरा दक्षिण भारत से अफगानिस्तान गया, फिर पंजाब पहुंचा और अब ब्रिटेन ने हड़पा है.

किंग चार्ल्स को कैंसर हुआ, इसलिए इसके शाप पर फिर चर्चा होने लगी.

गोलकुंडा के खानों से मिला यह हीरा, कभी कोई युद्ध में जीता, कभी किसी ने तोहफे में दिया.

यह हीरा अभिशप्त है. ब्रिटिश राज परिवार यह जानता है, तभी कॉन्सोर्ट कैमिला और किंग चार्ल्स ने राज्याभिषेक में इसे नहीं पहनना चाहते थे.