Feb 9, 2024, 07:34 AM IST

JCB का रंग पीला ही क्यों होता है, लाल, सफेद या काला क्यों नहीं?

Abhishek Shukla

आपने कहीं भी जेसीबी देखी होगी तो पीली ही देखी होगी.

जेसीबी, कभी किसी और रंग में नजर नहीं आती है.

पर ऐसा नहीं है कि ये मशीन हमेशा से ही पीले रंग में आती थी.

अतीत में यह सफेद, काले और पीले रंग में भी आ चुकी है.

JCB एक कंपनी है, जो खुदाई करने वाली मशीनें बनाती है. 

खुदाई करने वाली इस मशीन का असली नाम बैकहो लोडर कहते हैं. 

JCB ने पहला बैकहो लोडर 1953 में बनाया था. तब इसका रंग नीला और लाल था.

साल 1964 के बाद से इस मशीन को हमेशा पीले रंग में बनाया गया. 

JCB अक्सर कंस्ट्रक्शन साइट पर ही इस्तेमाल होती है. कभी ये मशीन गड्ढे में होती है, कभी ऑन रोड खड़ी होती हैं.

रंग पीला होने की वजह से इनका रिफ्लेक्शन जबरदस्त होता है और ये आसानी से दिख जाती हैं.

इससे लोग मशीनों से बचकर निकल जाते हैं, दूर से ही ये स्पष्ट नजर आती है और आसानी से ढूंढी जा सकती है. इसके पीला होने की यही असली वजह है.