Dec 23, 2023, 11:02 AM IST

महाराणा प्रताप का चेतक पहनता था हाथियों जैसा नकली सूंड, जानिए क्यों

Abhishek Shukla

इतिहास में जैसे महाराणा प्रताप की वीरता अमर है, वैसे ही चेतक भी अमर है.

जितनी प्रसिद्धि चेतक को मिली, वैसी प्रसिद्धि किसी जानवर को नहीं मिली.

महाराणा प्रताप की सेना का वह सबसे भरोसेमंद जानवर था. 

महाराणा खुद उसकी सवारी करते थे.

महाराणा चेतक के मुंह में धातु की बनी नकली सूंड पहनाते थे. 

राणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह कहते हैं कि मुगलों से लोहा लेने वाले राणा की सेना में हाथियों की संख्या कम थी.

जब वे चेतक पर बैठकर शत्रु सेना में जाते तो घोड़े को हाथी अपना बच्चा समझने लगे.

जबकि घोड़े तेज फूर्ती से उछल कूद मचाते जिससे शत्रु सेना का संहार हो जाता.

युद्ध में राणा प्रताप को शत्रु सेना पर बढ़त मिल जाती थी.