Mar 17, 2024, 10:39 AM IST

किस मुगल बादशाह को लगता था राणा सांगा से डर, क्यों थी उनके नाम की दहशत?

Abhishek Shukla

राणा सांगा मेवाण के राजा थे. मुगल सेना, उनके नाम से कांपती थी.

मुगल बादशाह जहीरुद्दीन बाबर के ख्वाब में भी राणा सांगा आते थे.

1508 में जब उन्होंने मेवाड़ की गद्दी संभाली, मुगल खौफ में आ गए.

वह ऐसे राजा थे जिनकी युद्धक्षेत्र में मौजूदगी ही शत्रु सेना को डराने के लिए काफी थी.

वे महान योद्धा थे, जिधर मुड़ते, शत्रु सेना का संहार हो उठता.

आमने-सामने की लड़ाई में उनके सामने किसी का टिकना असंभव था. उन्हें मेवाण की मातृभूमि पर बलिदान होना, सर्वोच्च धर्म लगाता.

वे इब्राहिम लोदी को इतनी बार हरा चुके थे कि मुगलों को उनसे डर लगता था.

बयाना की जंग में तो मुगल सेनाओं को जब भनक लगी कि राणा सांगा आ रहे हैं, बाबर की सेना भाग गईं. 

लेकिन खानवा की लड़ाई में अपनों की गद्दारी ने उन्हें कमजोर कर दिया. उनके एक हाथ, एक पैर युद्ध में जख्मी हो गए थे.

खानवा की लड़ाई में उनकी सेना, बाबर की सेना से हार गई थी. 

वे दोबारा युद्ध की तैयारियों में जुटे लेकिन राणा सांगा को उनके करीबियों ने जहर देकर मार दिया.