Nov 3, 2023, 12:32 PM IST

सांप के कटाने से क्यों नहीं मरता नेवला 

Kavita Mishra

आपने कभी नहीं कभी सांप और नेवले को लड़ते हुए देखा होगा. सांप और नेवले की लड़ाई में कभी सांप बाजी मार ले जाता है तो कभी नेवला भारी पड़ता है.

ज्यादातर सांप नेवले के आगे अधिक देर तक टिक नहीं पाता है.  सांप और नेवले को लेकर कई लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं. 

उनमें कुछ सवाल काफी साधारण है जैसे सांप के काटने पर भी नेवला क्यों नहीं मरता. क्या नेवला सांप के मुकाबले ज्यादा जहरीला होता है. 

आइए हम आपको इन सवालों का जवाब देते हैं कि आखिर सांप के काटने पर नेवला क्यों नहीं मरता. 

 इस तरह की भ्रांति है कि भारतीय भूरे रंग वाले नेवले पर सांप के ज़हर का कोई असर नहीं होता है लेकिन असल में ये सच नहीं है. अगर सांप नेवले को काट ले, तो उस पर जहर का असर कुछ समय बाद होता है.

अब सवाल ये है कि नेवला सांप के जहर से कैसे बच जाता है? इसका कारण यह है कि नेवले के शरीर में एसिट्लोक्लिन रिफ्लेक्स होता है, जो सांप के जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन से उसे बचा लेता है.

 नेवला सांप से अधिक फुर्तीला होता है, ऐसे में वह कई मामलों में सांप से खुद को बचा भी लेता है.

 सांप की ऐसी कई प्रजातियां हैं, जिनके काटने के बाद इंसान की तुरंत मौत भी हो सकती है. जबकि नेवले के काटने के बाद यदि सही इलाज कराया जाए तो इंसान बच सकता है.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सांप के मुकाबले नेवले ज्यादा जहरीले नहीं होते हैं.