Feb 27, 2024, 10:26 AM IST

Flight में क्यों नहीं ले जा सकते थर्मामीटर, खतरनाक है वजह

Nilesh

हवाई जहाज में यात्रा के दौरान कई तरह की चीजों को प्रतिबंधित किया गया जिन्हें फ्लाइट में नहीं ले जाया जा सकता

ऐसे ही सामानों की लिस्ट में थर्मामीटर को भी रखा जाता है जिसमें पारा भरा गया होता है

कहा जाता है कि पारे वाले थर्मामीटर को हवाई जहाज के अंदर ले जाना खतरनाक हो सकता है

दरअसल, थर्मामीटर में भरा गया पारा एल्युमीनियम के साथ काफी तेज रिएक्शन करता है

हवाई जहाज को एल्युमीनियम से ही बनाया जाता है ऐसे में यह पारा एल्युमीनियम को पिघला सकता है

अगर हवाई जहाज में थर्मामीटर टूट गया और पारा निकल गया तो उससे हवाई जहाज को नुकसान पहुंच सकता है

यही वजह है कि पारे वाले थर्मामीटर को हवाई जहाज में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है

हालांकि, डिजिटल थर्मामीटर में पारा न होने की वजह से इसे आप हवाई जहाज में ले जा सकते हैं

अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं और पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है