Nov 19, 2023, 11:31 PM IST

अमेरिका नहीं इस देश में सबसे तेज चलता है इंटरनेट 

DNA WEB DESK

दुनियाभर में कम्प्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट पर लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं. 

2G, 3G, 4G और 5G  के आने से इंटरनेट पर काम करना फास्ट और आसान होता जा रहा है.

आपको क्या इसका जवाब पता है कि दुनिया में कौनसे देश में सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट चलता है. 

अब आपके दिमाग में सबसे पहले अमेरिका नाम आ रहा होगा लेकिन हम आपको सही जवाब देते हैं. 

ताइवान - यहां औसत डाउनलोड स्पीड 153.51 Mbps है.

नॉर्वे- यहां औसत कनेक्शन स्पीड 126.94 एमबीपीएस है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)- यहां औसत स्पीड 120 एमबीपीएस से ज़्यादा है.

कतर- यहां औसत स्पीड 120 एमबीपीएस से ज़्यादा है.

अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड 136.48 एमबीपीएस है. अगर बात करें तो भारत में औसत इंटरनेट स्पीड 53.42 एमबीपीएस है.