Apr 20, 2024, 03:12 PM IST

दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, यू समझें कि बादलों के बीच आ गए!

Puneet Jain

अक्सर आपने कई छोटे तो कई बड़े पुल देखें होंगे.

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा पुल कौन सा है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के बारे में बताया गया है.

हुआजियांग ग्रांड कैन्यन नाम का ये पुल चीन के दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में हुआजियांग नदी के ऊपर बना है.

नदी से पुल की हाइट 625 मीटर है, वहीं इसकी लंबाई 2,980 मीटर है.

वीडियो में देख सकते हैं कि ये पुल दो पहाड़ियों को आपस में जोड़ रहा है.

पहले घाटी पार करने में 70 मिनट लगते थे इसकी मदद से वो एक मिनट में हो जाएगा.

आम जनता के लिए इस पुल को अगले साल की शुरुआत में खोल दिया जाएगा.