Aug 28, 2024, 12:39 PM IST

भारत के किस राज्य में है दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी?

DNA Intern 3

भारत के पास ऐसे कई सारे धरोहर है, जो दुनिया में और कहीं भी नहीं है.

भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी है, जो राजस्थान राज्य में स्थित है.

राजस्थान के जोधपुर में दुनिया की ऐतिहासिक और सबसे पुरानी घड़ी मौजूद है.

जोधपुर के घंटाघर में लगी घड़ी को दुनिया की सबसे पुरानी घड़ी का दर्ज मिला है और इसके रोचक किस्से में है.

इस घड़ी का इस्तीहास 112 साल पुरानी है और इसको बनाने में लाखों का खर्चा भी हुआ था.

सालों से एक ही परिवार इस घड़ी का रख-रखाव कर रहा है. 

वक्त के साथ जोधपुर की ये घड़ी बहुत पुरानी हो गई है, लेकिन इसमें समय आज भी एक दम सही दिखता है. 

घंटाघर को जोधपुर का दिल भी कहा जाता है, जो हर समय टन-टन बजता है.

इस घड़ी को 1910 में जोधपुर के महाराजा सरदार सिंह ने बनवाया था.