Jan 11, 2024, 01:48 PM IST

किस देश का पासपोर्ट है सबसे ताकतवर, कहां ठहरता है भारत

Abhishek Shukla

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जारी हो चुका है.

दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट फ्रांस, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और जापान का है.

दूसरे नंबर पर फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं.

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड हैं.

चौथे नंबर पर बेल्जियम , लक्जमर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल और यूके हैं.

पांचवे नंबर पर ग्रीस, माल्टा और स्विट्जरलैंड हैं.

छठवें नंबर पर चेक रिपब्लिक, न्यूजीलैंड, पोलैंड हैं. 

सातवें नंबर पर कनाडा, हंगरी और अमेरिका हैं.

आठवें नंबर पर एस्टोनिया और लिथुआनिया हैं.

भारत टॉप 10 की लिस्ट से कोसों दूर है, भारत का नंबर इस लिस्ट में 80 है.